Loading...

#ForeverFauji

Air Warrior to Real Estate Tycoon

Air Warrior to Real Estate Tycoon

भारतीय सेना का मतलब भरोसा। भारतीय सेना अनुशासन, सेवा भावना और विश्वास के लिए जानी जाती है। इसी भरोसे के चलते भारतीय वायुसेना (एयरफोर्स) से रियल एस्टेट में कदम रखने वाले डिफेंस रियलटर्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश शर्मा आज इतना बड़ा नाम बन गया हैं, जिस पर आंख मूंदकर भरोसा किया जा सकता है। अब इस नाम की गूंज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सुनाई देगी. भारतीय वायुसेना से सीखे गए अनुशासन, कड़ी मेहनत और स्मार्ट काम करने के गुणों के कारण राकेश शर्मा ने 'डिफेंस रियलटर्स ग्रुप' नाम से एक बड़ा व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनाया। भारतीय वायु सेना में 20 वर्षों से अधिक समय तक सेवा देने और 1999 में कारगिल युद्ध में भाग लेने के बाद राकेश शर्मा ने वर्ष 2009 में रियल एस्टेट में कदम रखा। कदम भी ऐसे उठाए कि कुछ ही सालों में इस बिजनेस में सफलता के झंडे गाड़ दिए. अब तक उनके 4000 से ज्यादा ग्राहक हैं, जिन्हें आज तक शिकायत का मौका नहीं मिला।

 

Be A Part

Air Warrior to Real Estate Tycoon

15 वर्षों की उत्कृष्ट सेवाओं के दौरान राकेश शर्मा और डिफेंस रियलटर्स ग्रुप  ने कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते। रियल एस्टेट में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 2015 से 2023 तक विभिन्न देशों में 10 पुरस्कार प्राप्त हुए। एक के बाद एक पुरस्कारों के बाद यह उद्यम  सफलता की उड़ान भर चुका परंतु वायुसेना का पंचलाइन है Touch the Sky with Limit । 
राकेश शर्मा सिर्फ बिजनेस तक ही सीमित नहीं हैं. वे समाज सेवा में भी पूरी सक्रियता दिखा रहे हैं. इसी वजह से चंडीगढ़ नगर निगम और मेयर ने कोरोना महामारी के दौरान बेहतरीन सेवाओं के लिए राकेश शर्मा को अवॉर्ड दिया. पुरस्कारों का सिलसिला यहीं नहीं रुकता, USA की अंतरराष्ट्रीय संस्था विद्याधाम  ने सामाजिक कार्यों मे योगदान के लिए भारतीय सांस्कृतिक संवाहक अवार्ड 2021 से नवाजा  । राकेश शर्मा ने साबित कर दिया है कि भरोसे का दूसरा नाम डिफेंस रियलेटर  है।
 

Be A Part

Story

×

Get In Touch